Pages

Friday 22 July 2016

अब्लाक़ घोडा

*क्या क़र्ज़ ले कर भी क़ुरबानी करनी होगी ?*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     जो लोग क़ुरबानी की इस्तिताअत रखते है उस के बा वुजूद अपनी वाजिब क़ुरबानी अदा नही करते, उनके लिये लम्हाए फ़िक्रिया है,
     अव्वल ये नुक़सान क्या कम था कि क़ुरबानी न करने से इतने बड़े षवाब से महरूम हो गए, मज़ीद ये कि वो गुनाहगार और जहन्नम के हक़दार भी है।
     फतावा रज़विय्या जिल्द 3 सफा 315 पर है : अगर किसी पर क़ुर्बानी वाजिब है और उस वक़्त उसके पास रुपए नही है तो क़र्ज़ ले कर या किसी चीज़ फरोख्त कर के क़ुरबानी करे।

*✍🏽अब्लाक़ घोडा 3*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment