Pages

Sunday 26 March 2017

*मदनी फूल*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*
*_खजूर के मदनी फूल_* #02
     हज़रते मुहम्मद अहमद ज़हबी अलैरहमा फरमाते है, हामिला को खजुरे खिलाने से ان شاء الله लड़का पैदा होगा जो की खूब सूरत बुर्द बार और नर्म मिज़ाज होगा।

     जो फाके की वजह से कमज़ोर हो गया हो उस के लिये खजूर बहुत मुफीद है क्यू की ये ग़िज़ाइय्यत से बीरपुर है। इस के खाने से जल्द तवानाई बहाल हो जाती है। लिहाज़ा खजूर से इफ्तार करने ये हिकमत भी है।

     रोज़े में फौरन बर्फ का ठंडा पानी पि लेने से गैस, तबख़िरे मेदा और जिगर के वरम का सख्त खतरा है। खजूर खा कर ठंडा पानी पिने से नुकसान का खतरा टल जाता है, मगर सख्त ठंडा पानी पीना हर वक़्त नुकसान देह है।

*✍🏽मदनी पंजसुरह, 356*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment