Pages

Wednesday 1 March 2017

*फैजाने रोज़ा* #03
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_बेहतरीन अमल_*
     हज़रते अबू उमामा फरमाते है में ने अर्ज़ की या रसूलल्लाह ! मुझे कोई अमल बताइये। इरशाद फ़रमाया : रोज़े रखा करो क्यू की इस जैसा अमल कोई नही। मेने फिर अर्ज़ की, मुझे कोई अमल बताइये। फ़रमाया : रोज़े रखा करो क्यू की इस जैसा कोई अमल नही। मेने फिर अर्ज़ की, फ़रमाया : रोज़े रखा करो क्यू की इसका कोई मिस्ल नही।
*✍🏽सूननु नसाई, 4/166*

*_रोज़े रखो तंदुरस्त हो जाओगे_*
     हज़रते अबू हुरैरा से रिवायत है की हुज़ूर ने फ़रमाया : जिहाद किया करो खुद कफ़ील हो जाओगे, रोज़े रखो तंदुरस्त हो जाओगे और सफर किया करो गनी (मालदार) हो जाओगे।
*✍🏽अलमुअजमुल वुसत, 6/146, हदिष :8312*
*✍🏽मदनी पंजसुरह, 297*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 96249 63118
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment