Pages

Friday 14 April 2017

*सलाम की सुन्नते और आदाब* #04
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     घर में दाखिल हो तो घर वालो को सलाम किया करे इस से घर में बरकत होती है, और अगर खेली घर में दाखिल हो तो السلام عليكم ايهاا النبي कहे यानि "ऐ नबी आप पर सलाम हो".
     हज़रते मुल्ला अली क़ारी رحمة الله تعالى عليه फरमाते हे : हर मोमिन के घर में सरकार ﷺ की रूह मुबारक तशरीफ़ फरमा रहती है.
     हज़रते अनस رضي الله تعالي عنه से रिवायत है की रसूलल्लाह ﷺ ने फ़रमाया : ऐ बेटे ! जब तुम अपने घर में दाखिल हो तो सलाम कहो, ये तुम्हारे लिये और तुम्हारे घर वालो के लिये बरकत का बाइस होगा.
*✍🏽तिर्मिज़ी, 4/320, हदिष : 2707*

     घर में दाखिल हो उस वक़्त भी सलाम करे और जब रुखसत होने लगे, उस वक़्त भी सलाम करे. हज़रते क़तादा رضي الله تعالي عنه से रिवायत है की नबी ﷺ ने फ़रमाया : जिस वक़्त तुम घर में दाखिल हो अपने घर के लोगो को सलाम कहो. जब अपने घर वालो से निकलो तो सलाम के साथ रुखसत हो.

     गैर मुस्लिम को सलाम न करे वो अगर सलाम करे तो उस का जवाब वाजिब नहीं, जवाब में फ़क़त  कह दे.
*✍🏽बहारे शरीअत, 16/90*
*✍🏽सुन्नते और आदाब, 15*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment