Pages

Sunday 18 June 2017

*नाख़ून, हजामत, मुए बगल वगैरा से मुताल्लिक़ सुन्नते और आदाब* #01
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_हाथो के नाख़ून तराशने का तरीक़ा_*
     हाथो के नाख़ून तराशने है इन दोनों में से आप जिस तरीके पर भी अमल करेंगे أن شاء الله सुन्नत का षवाब पाएंगे।
     हज़रते अलिय्युल मुर्तज़ा كرم الله وجهه الكريم से नाख़ून काटने की ये सुन्नत मन्कुल है की सब से पहले सीधे हाथ की छुंगलिया, फिर बिच वाली, फिर अंगूठा, फिर मंझली (यानि छुंगलिया के बराबर वाली) फिर शहादत की ऊँगली। अब बाए हाथ में पहले अंगूठा, फिर बिच वाली, फिर छुंगलिया, फिर शहादत की ऊँगली, फिर मंझली से काटना शुरू करे और उलटे हाथ के नाख़ून और उलटे हाथ के नाख़ून अंगूठे से।
*✍🏼बहारे शरीअत, 16/195*

     दूसरा तरीक़ा आसान है और ये भी हमारे आक़ा صلى الله عليه وسلم से साबित है और वो ये है की सीधे हाथ की शहादत की ऊँगली से शुरू करके तरतीब वार छुंगलिया समेत नाख़ून तराशें मगर अंगूठा छोड़ दे। अब उलटे हाथ की छुंगलिया से शुरू करके तरतिब्वार अंगूठे समेत नाख़ून तराश ले। अब आखिर में सीधे हाथ का अंगूठा जो बाक़ी था उस का नाख़ून भी काट ले। इस तरह सीधे हाथ से शुरू हुवा और सीधे हाथ पर खत्म।
*✍🏼बहारे शरीअत, 16/196*

*_पाउ के नाख़ून काटने का तरीक़_*
     बहारे शरीअत में "दुर्रे मुख्तार" के हवाले से लिखा है की पाउ के नाख़ून तराशने की कोई तरतीब मन्कुल नही। बेहतर ये है की वुज़ू में पाउकि उंगलियो में खिलाल करने की जो तरतीब है उसी तरतीब के मुताबिक़ पाउ के नाख़ून काट ले। यानी सीधे पाउ की छुंगलिया से शुरू करके तरतीब वार अंगूठे समेत नाख़ून तराशे फिर उलटे पाउ के अंगूठे से शुरू करके छुनगलिया समेत नाख़ून काट ले।
*✍🏼बहारे शरीअत, 16/196*
*✍🏼सुन्नते और आदाब, 66*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment