Pages

Monday 5 June 2017

*बरकाते ज़कात* #13
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_ज़कात देने के फवाइद_* #06

*_बुरी सिफ़ात से छुटकारा_*
     10वा फायदा ये है कि ज़कात न सिर्फ माल को पाकीज़ा बनाती है बल्कि नफ़्स को भी पाकीज़गी बख्शती है कि नफ़्स को लालच और बुख्ल जेसी बुरी सिफ़ात से नजात दिलाती है।
     क़ुरआने पाक में पारह 4 सूरए आले इमरान आयत 180 में बुख्ल की मज़म्मत इन अलफ़ाज़ में बयान की गई है :
_और जो बुख्ल करते है उस चीज़ में जो अल्लाह ने उन्हें अपने फ़ज़्ल से दी हरगिज़ उसे अपने लिये अच्छा न समजे बल्कि वो उनके लिये बुरा है अन क़रीब वो जिसमे बुख्ल किया था क़यामत के दिन उनके गले का तौक़ होगा।_

बाक़ी कल की पोस्ट में..ان شاء الله
*✍🏼बरकाते ज़कात, स.12*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment