Pages

Friday 7 July 2017

*बरोज़े क़यामत नेकी खुशखबरिया सुनाएगी*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     क़यामत के दिन नेकियां करने वाले शादा व फरहा जब की बुराइयों के आदी हैरान व परेशान होंगे, रसूले अकरम صلى الله عليه وسلم ने इर्शाद फ़रमाया : बरोज़े क़यामत नेकी और बदी को लोगो के सामने खड़ा किया जाएगा। नेकी अपने करने वालो को बिशारते देगी और उन से भलाई का वादा करेगी जब की बुराई कहेगी : मुझ से दूर हो जाओ, मगर वो इस की ताक़त नही रखेगे बल्कि बुराई के साथ चिमटेंगे।
     *गुनाहो ने मेरी करम तोड़ डाली*
          *मेरा हशर में होगा क्या या इलाही*
     *इबादत में गुज़रे मेरी ज़िंदगानी*
          *करम हो करम या खुदा या इलाही*

*_शेर दहाड़ते वक़्त क्या कहता है ?_*
     हज़रते अबू हुरैरा से रिवायत है की हुज़ूर صلى الله عليه وسلم ने इर्शाद फ़रमाया : तुम्हे मालुम है शेर दहाड़ते वक़्त क्या कहता है ? सहाबए किराम ने अर्ज़ की, अल्लाह और उस का रसूल बेहतर जानते है। इर्शाद फ़रमाया : शेर कहता है, ऐ अल्लाह मुझे किसी नेक शख्स पर मुसल्लत न फरमाना।
*✍🏼आसान नेकियां, 3*

*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment