Pages

Saturday 29 July 2017

*8 - इल्म हासिल करना फ़र्ज़ है*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     हज़रते अनस رضي الله عنه से मरवी है की हुज़ूर صلى الله عليه وسلم इर्शाद फ़रमाते है : इल्म का हासिल करना हर मुसलमान मर्द व औरत पर फ़र्ज़ है।
*✍🏼शोएबुल ईमान*

     हर मुसलमान मर्द व औरत पर इल्म सीखना फ़र्ज़ है, यहाँ इल्म से ब क़दरे ज़रूरत शरई मसाइल मुराद है लिहाज़ा रोज़े नमाज़ के मसाईले ज़रुरिय्या सीखना हर मुसलमान पर फ़र्ज़ है, हैज़ व निफ़ास के ज़रूरी मसाइल सीखना हर औरत पर फ़र्ज़ है, तिजारत के मसाइल सीखना हर ताजिर पर, हज के मसाइल सीखना हज के जाने वाले पर ऐन फ़र्ज़ है लेकिन दिन का पूरा आलिम बनना फर्ज़े किफ़ाया है, की अगर शहर में एक ने अदा कर दिया तो सब बरी हो गए।
*✍🏼मीरआतुल मनाजिह्, 1/202*
*✍🏼40 फरमाने मुस्तफा, 19*
*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment