Pages

Thursday 17 August 2017

*83 आसान नेकियां* #30
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_3-ज़िकरुल्लाह करना_* #28

*_तमाम अमल करने वालों का षवाब मिलेगा_*
     फरमाने मुस्तफा صلى الله عليه وسلم : जो हिदायत की तरफ बुलाए उस को तमाम अमल करने वालों की तरह षवाब मिलेगा और इस से अमल करने वालों के अपने षवाब से कुछ कम न होगा। और जो गुमराही की तरफ बुलाए तो उस पर तमाम पैरवी करने वाले गुमराहों के बराबर गुनाह होगा और ये उन के गुनाहों से कुछ कम न करेगा।
*✍🏼مسلم*

     हज़रते मुफ़्ती अहमद यार खान عليه رحما फ़रमाते है : ये हुक्म (आम है यानी) नबी صلى الله عليه وسلم के सदके से तमाम सहाबा, आइम्मए मुजतहिदीन, उलमए मुतक़द्दमीन व मुतअख्खिरिन सब को शामिल है मषलन अगर किसी की तबलीग से एक लाख नमाज़ी बनें तो उस मुबल्लिग को हर वक़्त एक लाख नमाज़ों का षवाब होगा और उन नमाज़ियों को अपनी नमाज़ों का षवाब, इस से मालुम हुवा की हुज़ूर का षवाब मख्लूक़ के अन्दाज़े से वरा है।
     रब फ़रमाता है : _और ज़रूर तुम्हारे लिये बे इन्तिहा षवाब है_
ऐसे ही वो मुसन्निफिन जिन की किताबो से लोग हिदायत पा रहे है क़यामत तक लाखों का षवाब उन्हें पहुचता रहेगा, ये हदिष इस आयत के खिलाफ नही :
_आदमी न आएगा मगर अपनी कोशिश_
क्यू की ये षवाबो की ज़्यादती उस के अमले तबलीग का नतीजा है।
     मज़ीद फ़रमाते है : इस में गुमराहों के मुजिदिन मुबल्लीगिन (यानि गुमराही ईजाद करने और गुमराही दूसरों को ओहुचने वाले) सब शामिल है ता क़यामत उन को हर वक़्त लाखो गुनाह पहुचते रहेंगे।
*✍🏼मीरआतुल मनाजिह्, 1/160*

बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله
*✍🏼आसान नेकियां, 92*
*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment