Pages

Saturday 19 August 2017

*83 आसान नेकियां* #32
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_3-ज़िकरुल्लाह करना_* #30

*_जुमुआ के दिन नाख़ून काटना_*
     जुमुआ के दिन नाख़ून काटना मुस्तहब है। हाँ अगर ज़्यादा बढ़ गए हो तो जुमुआ का इन्तिज़ार न कीजिये। मौलाना अमजद अली आज़मी عليه رحما फ़रमाते है : मन्कुल है : जो जुमुआ के रोज़ नाख़ून काटे अल्लाह उस को दूसरे जुमुआ तक बालाओं से महफूज़ रखेगा और तीन दिन ज़ाइद यानी दस दिन तक। एक रिवायत में ये भी है की जो जुमुआ के दिन नाख़ून काटे तो रहमत आएगी और गुनाह जाएंगे।

*_नाख़ून काटने का तरीक़ा_*
     हाथों के नाख़ून काटने के मन्कुल तऱीके का खुलासा वेश खिदमत है : पहले सीधे हाथ की शहादत की ऊँगली से शुरू कर  के तरतीब वार छोटी ऊँगली समेत नाख़ून काटे जाएं मगर अंगूठा छोड़ दीजिये। अब उलटे हाथ की छोटी ऊँगली से शुरू कर के तरतीब वार अंगूठे समेत नाख़ून काट लीजिये। अब आखिर में सीधे हाथ के अंगूठे का नाख़ून काटा जाए।
     पाऊं के नाख़ून काटने की कोई तरतीब मन्कुल नही, बेहतर ये है की सीधे पाऊं की छोटी ऊँगली से शुरू कर के तरतीब वार अंगूठे समेत नाख़ून काट लीजिये फिर उलटे पाऊं के अंगूठे से शुरू कर के छोटी ऊँगली समेत नाख़ून काट लीजिये।

बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله
*आसान नेकियां, 98*
*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment