Pages

Sunday 24 December 2017

*हज के आदाब* #01
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*सफरे हज के आदाब*
     पाक व हलाल माल साथ ले, किराए पर सुवारी देने वाले के साथ अच्छा बर्ताव करे, हम सफरों के साथ तआवुन करे और रास्ता भूलने वाले के साथ नरमी से पेश आए, (अपना) ज़ादे राह खर्च करे हुस्ने अख़्लाक़ की आदत बनाए, अच्छी गुफ्तगू करे, हँसी मज़ाक़ करे तो वो झूट और ना फ़रमानी से पाक हो, (मुआमलात में) इस्लाह व दुरस्ती को पसंद करे। जब हम सफर की बात तवज्जोह से सुने, उस की परेशानी व उकताहट के वक़्त उस से तल्ख कलामी से पेश न आए, अपने हम सफर की लग्जिस् से गफलत न बरते, वो इस की खिदमत करे तो उस का शुक्रिया अदा करे, उस पर ईसार करे और उसके साथ तआवुन करे।
*✍🏼आदाबे दीन* 40
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment