Pages

Wednesday 17 January 2018

*नमाज़ की अहमिय्यत* #44
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*क़ब्र में शोले भड़क उठे*
     एक आदमी ने अपनी बहन को दफ़्न किया तो उसकी रक़म की थैली गफलत में क़ब्र में गिर गई। जब सब लोग उसे दफ़्न करके चले गए तो उसे अपनी थैली याद आई चुनान्चे वो लोगों के चले जाने के बाद बहन की क़ब्र के पास पहुंचा और क़ब्र खोदने लगा ताकि थैली निकाल ले मगर ये देख कर उसकी हैरत की कोई इन्तिहा न रही कि क़ब्र में शोले भड़क रहे है। ये देखते ही उसने क़ब्र पर मिट्टी डाल दी और इन्तिहाई गमगीन हालत में रोता हुआ अपनी मां के पास पहुंचा। माँ से पूछा : मेरी बहन की आदत केसी थी कि उसकी क़ब्र में आग के शोले भड़क रहे है ? ये सुनकर माँ भी रोने लगी और कहा तेरी बहन नमाज़ में सुस्ती करती थी और नमाज़ों को उनके वक़्त से देर करके पढ़ती थी।
*✍🏼शरहुस्सुदुर* 161
*✍🏼मकाशफतुल क़ुलूब* 394
     अल्लाहु अकबर ! ये तो उसका हाल है जो नमाज़ों को उनके वक़्तों से देर करके पढ़ा करती थी। ज़रा सोचिये! उन लोगों का क्या हाल होगा जो सिरे से नमाज़ पढ़ते ही नहीं ?
*✍🏼नमाज़ की अहमियत* 32
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment