Pages

Tuesday 27 February 2018

*वाकिआए में'राज* #06

*वाकिआए में'राज* #06
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*अम्बियाए किराम عليه السلام की इमामत*
     प्यारे आक़ा ﷺ की शाने आली के इज़हार के लिये बैतूल मुक़द्दस में तमाम अम्बियाए किराम को जमा किया गया था। जब आप ﷺ यहाँ तशरीफ़ लाए तो इन सब हज़रात ने आप ﷺ को देख कर खुश आमदीद कहा और नमाज़ के वक़्त वेब ने आप को इमामत के लिये आगे किया। फिर जिब्राइल ने दस्ते मुबारक पकड़ कर आगे बढ़ा दिया और आप ﷺ ने तमाम अम्बियाए किराम की इमामत फ़रमाई।
     क्या खूब नमाज़ है कि तमाम अम्बियाए और रसूल मुक्तदि है, इमामूल अम्बिया ﷺ इमाम है और पहला किब्ला जाए नमाज़ है, यक़ीनन कायनात में ऐसी नमाज़ कभी नहीं हुई, फ़लक़ ने ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा।
     बहर हाल आज शबे असरा के दूल्हा ﷺ के अव्वल और आखिर होने का उक़दा भी खुल गया, इस के राज़ से भी पर्दा उठ गया और माना रोज़े रोशन की तरह वाज़ेह हो गए क्योंकि आज आप ﷺ जो कि सबसे आखरी रसूल है, पहले के अम्बिया और रसूलों की इमामत फरमा रहे है। इसी राज़ को बयान करते हवे आला हज़रत फ़रमाते है:
     *नमाज़े अक़सा में था येही सिर्र,*
          *इयां हों मानिये अव्वल आखिर*
     *कि दस्त बस्ता है पीछे हाज़िर,*
          *जो सल्तनत आगे कर गए थे*

*दूध और शराब के पियाले*
     बुखारी शरीफ की रिवायत के मुताबिक़ यहाँ आप ﷺ के पास दूध और शराब के दो पियाले लाए गए, आप ने उन्हें मुलाहज़ा फ़रमाया फिर दूध का पियाला क़बूल फरमा लिया। इस पर जिब्राइल कहने लगे: तमाम तारीफें अल्लाह के लिये जिस ने आप की फितरत की जानिब रहनुमाई फ़रमाई, अगर आप शराब का पियाला क़बूल फ़रमाते तो आप की उम्मत गुमराह हो जाती।
*✍🏼फ़ैज़ाने मेराज* 21
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment