*असगफार डे*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
आज कल बहुत से "Day" मनाये जाते है... तो मेरे ज़हन में एक ख्याल आया की क्यू न हम भी ऐसे "Day" की शरुआत करे...
तो चले आज हम *अस्तग़फ़ार डे* मनाते है।
आज के दिन हम कसरत से असगफिरुल्लाह का ज़िक्र करे और करवाएंगे
ان شاء الله
*फायदा* : हज़रत अबीअ बिन सबिह से मरवी है कि एक शख्स हज़रत हसन के पास आये उन्होंने क़हत साली की शिकायत की, आपने फ़रमाया अल्लाह से अस्तग़फ़ार करो। एक और शख्स ने अपनी गुरबत का ज़िक्र किया आपने उसे भी अस्तगफर करने को कहा। एक और शख्स ने कहा कि आप मेरे लिए दुआ करे की अल्लाह मुझे बेटा दे आप ने उसे भी अस्तग़फ़ार करने को कहा।
हाज़रिन ने अर्ज़ किया कि शिकायत लोगों की मुख़्तलिफ़ थी लेकिन आपने सबको अमल एक ही बताया, आपने जवाब दिया कि हज़रत नूह عليه السلام ने अपनी क़ौम को सब मुश्किलात के हल के लिये अस्तग़फ़ार का ही हुक्म दिया था यानी यह अमल क़ुरआन से साबित है।
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, गर होजाये यक़ीन के.. अल्लाह सबसे बड़ा है..अल्लाह देख रहा है..
Pages
▼
No comments:
Post a Comment