Pages

Wednesday 14 February 2018

*नफ्लि नमाज़ दे*

*नफ्लि नमाज़ दे*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
आज कल बहुत से "Day" मनाये जाते है... तो मेरे ज़हन में एक ख्याल आया की क्यू न हम भी ऐसे "Day" की शरुआत करे...
तो चले आज हम *नफ्लि नमाज़ डे* मनाते है।
आज के दिन में हमे फराइज़ तो अदा करनी ही है साथ में ज़्यादा से ज़्यादा नफ्लि नमाज़ भी अदा करने की कोशिश करेंगे। और कम अज़ कम 10 रकअत अदा करेंगे ही ان شاء الله.

*ज़ोहर बाद*
2 रकअत शुक्राना की अदा करेंगे कि "ऐ अल्लाह अब तक की ज़िन्दगी तूने काफी अच्छी तरह गुज़ारी इसका शुक्र अदा करने की निय्यत से."
*असर की सुन्नत व फराइज़ से पहले*
2 रकअत "वालिदैन और हमें ऐसी ताकत और क़ुव्वत अता कर की हम अच्छी तरह तेरी इबादत कर सके". इस निय्यत से।
*मगरिब बाद*
"रिज़्क़ में आसानी के साथ खैरो बरकत अता कर की हम अच्छी तरह तेरी राह में खर्च कर सके" इस निय्यत से।
*ईशा बाद*
"या अल्लाह आज तक हमसे जाने अनजाने में जो छोटे बड़े गुनाह हुए है उसे मुआफ़ फरमा और गुनाहो से हमारे दिल में नफरत पैदा कर और नेकियों से महब्बत पैदा कर" इस निय्यत से अदा करे।
*फज्र के सुन्नत व फराइज़ से पहले*
"या अल्लाह ईमान के साथ हमें इस दुन्या में रख और ईमान से साथ मौत नसीब फरमा" इस निय्यत से अदा करे।

इसके साथ साथ तहज्जुद, इशराक़, चाश्त व अव्वाबीन भी अदा करने की कोशिश करे।
*नॉट* फज्र व असर की फराइज़ अदा करने के बाद कोई नमाज़ नही होगी इस वजह से इन दो नमाज़ों से पहले हम नवाफ़िल अदा करेंगे।
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment