*तंगदस्ती की वुजुहात*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
अमीरे अहले सुन्नत ने एक बार फ़रमाया: आज कल रिज़्क़ की बे क़दरी और बे हुर्मती से कौन सा घर खाली है, बंगले में रहने वाले अरब पती से ले कर झोंपड़ी में रहने वाला मज़दूर तक इस बे एहतियाती का शिकार नज़र आता है, शादी में किस्म किस्म के खाने के ज़ाए होने से ले कर घरों में बर्तन धोते वक़्त जिस तरह सालन का शोरबा, चावल और उन के अज्ज़ा बहा कर معاذ الله नाली की नज़र कर दिये जाते है, इन से हम सब वाक़ीफ़ है, काश! रिज़्क़ में तंगी के इस अज़ीम सबब पर हमारी नज़र होती।
उम्मुल मुअमिनिन आइशा सिद्दिक़ा رضي الله عنها फरमाती है, ताजदारे मदीना ﷺ अपने मकान में तशरीफ़ लाए, रोटी का टुकड़ा पड़ा हुवा देखा, उस को ले कर पोंछा फिर खा लिया और फ़रमाया, आइशा अच्छी चीज़ का एहतिराम करो कि ये चीज़ (यानी रोटी) जब किसी क़ौम से भागी है लौट कर नहीं आई।
*✍🏼तंगदस्ती के अस्बाब और उन का हल* 6
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, गर होजाये यक़ीन के.. अल्लाह सबसे बड़ा है..अल्लाह देख रहा है..
Pages
▼
No comments:
Post a Comment