Pages

Friday 16 March 2018

*उलमा की शान में 7 फरामिने मुस्तफा ﷺ*
بِسْــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ
★ आलिम ज़मीन में अल्लाह तआला की दलील व हुज्जत है तो जिस ने आलिम में ऐब निकाला वोह हलाक हो गया ।
★ बेशक ज़मीन पर उलमा की मिसाल उन सितारों की तरह है जिस ने काईनात की तारीकियों में रहनुमाई हासिल की जाती है तो जब सितारे मांद पड़ जाए तो करीब है कि हिदायत याफ्ता लोग गुमराह हो जाए ।
★ इल्म के साथ थोड़ा अमल भी नफ़अ देता है लेकिन जहालत के साथ बहुत अमल भी नफ़अ देता है ।
★ इल्म इस्लाम की ज़िन्दगी और दिन का सुतून भी है ।
★ जो शख्स इल्म की तलब में रहता है, अल्लाह तआला उस के रिज़्क़ का ज़ामिन है ।
★ जो ऐसे रास्ते पर चले जिस में इल्म को तलाश करे, इस के सबब अल्लाह तआला उस के लिये जन्नत का रास्ता आसान फरमा देता है ।
★ उलमा अम्बियाए किराम عليهم السلام के वारिस है, बेशक अम्बियाए किराम عليهم السلام दिरहमो दिनार के वारिस नही बनाते बल्कि वोह तो इल्म का वारिस बनाते है, लिहाज़ा जिस ने इल्म हासिल किया उस ने अपना हिस्सा ले लिया और आलिमे दिन की मौत एक ऐसी आफत है जिस का इज़ाला नही हो सकता और ऐसा खला है जिसे पुर नही किया जा सकता (गोया कि) वोह एक सितारा था जो मांद पड़ गया, एक काबिले की मौत एक आलिम की मौत के मुकाबले में निहायत मा'मूली है ।

*मुक्कमल...*

*✍अच्छे माहोल की बरकतें* 22
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*​अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...​*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​​DEEN-E-NABI ﷺ​*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 79878 71610
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment