Pages

Thursday 22 March 2018

*घरो में म-दनी माहोल न होने की वजह*
بِسْــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ
     अफ़्सोस ! आज को हम मे से अक्सर के घरो में म-दनी माहोल बिल्कुल भी नही है। इस में काफी हद तक हमारा अपना भी कुसूर है। घर वालो के साथ हमारी बे इन्तेहा बे तकल्लुफी, हसि मज़ाक, तू तड़ाक और बद अख्लाकि और हद द-रजा बे तवज्जोहि वगैरा इस के अस्बाब है। आम लोगो के साथ तो हमारे बा'ज़ इस्लामी भाई इन्तेहाई आजिज़ी और मिस्किनी से पेश आते है मगर घर में शेरे बबर की तरह दहाड़ते है, इस तरह घर में वकार काइम होता ही नही और अहले खाना बेचारे इस्लाह से अक्सर महरूम रह जाते है। खबरदार ! अगर आप ने अपने अख़लाक़ न सवारे, घर वालो के साथ आजिज़ी और खन्दा पेशानी का मुज़ा-हरा कर के इन की इस्लाह की कोशिश न कि तो कहि जहन्नम में न जा पड़े। अल्लाह तबा-र-क व तआला पारह 28 सु-रतुत्तहरीम की आयत 6 में इरशाद फरमाता है :
     *तर-ज-मए कंजूल ईमान :* ए ईमान वालो ! अपनी जानो और अपने घर वालो को उस आग से बचाओ जिस के ईंधन आदमी ओर पथ्थर है ।

*अहले खाना को दोज़ख़ से कैसे बचाए ?*
     इस आयते करीमा के तहत ख़ज़ाइनुल इरफान में है : अल्लाह तआला और उस के रसूल ﷺ की फरमा बरदारी इख्तियार कर के, इबादते बजा ला कर, गुनाहों से बाज़ रह कर घर वालो को नेकी की हिदायत और बदी से मुमा-न-अत कर के और उन्हें इल्मो अदब सीखा कर (अपनी जानो और अपने घर वालो को जहन्नम की आग से बचाओ)

*✍🏻एहतिरामे मुस्लिम* 7-8
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 79878 71610
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in   
▶https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment