Pages

Thursday 12 April 2018

*शबे में'राज के मुशाहदात* #08
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*नूर में छुपा हुआ आदमी*
     सफरे मेराज की सुहानी रात प्यारे आक़ा ﷺ का गुज़र एक ऐसे शख्स के पास से हुवा जो अर्श के नूर में छुपा हुवा था। आप ﷺ ने फ़रमाया: ये कौन है? क्या कोई फ़रिश्ता है? कहा: नहीं। फ़रमाया: कोई नबी है? कहा: नहीं। फ़रमाया: फिर कौन है? बताया: ये वो शख्स है कि दुन्या में इसकी ज़बान ज़िक्रे इलाही से तर रहती थी, इसका दिल मस्जिदों में लगा रहता था और ये कभी अपने वालिदैन को बुरा कहे जाने या उनकी बे इज़्ज़ती की जाने का सबब नहीं बना।
     इस रिवायत से पता चलता है कि ज़िक्रे इलाही की कसरत, मसाजिद से महब्बत और वालिदैन के लिये बुराई का सबब बनने से बचना, ये तीनों आमाल अल्लाह की बारगाह में बहुत ही महबूब है। इस रिवायत में इस बात की तरगिब् मौजूद है कि इंसान गाली गलोच, लड़ाई झगड़ा, नशा बाज़ी, जुआ वगैरा किसी भी ऐसे फेल का हरगिज़ मूर्तक़िब न हो जो उसके वालिदैन के लिये तान व तशनीअ और बे इज़्ज़ती का बाइस बने और हशर के रोज़ खुद उसे भी शर्मिन्दगी का सामना करना पड़े।

*राहे खुदा में जिहाद*
     आप ﷺ इस रात कुछ ऐसे लोगो के पास तशरीफ़ लाए जो एक दिन काश्त करते और अगले दिन फसल काटते थे, जब भी वो फसल काटते तो वो पहले की तरह लौट आती। जिब्राइल ने अर्ज़ किया: ये राहे खुदा में जिहाद करने वाले है, इनकी नेकियों में 700 गुना तक इज़ाफ़ा कर दिया गया है और इन्होंने जो कुछ खर्च किया अल्लाह इसका इन्हें बदला अता फ़रमाएगा।
*✍🏼फ़ैज़ाने मेराज* 80
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment