Pages

Tuesday 15 May 2018

*फ़ज़ाइले रमज़ान शरीफ* #23
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
_*रोज़े में ज़्यादा सोना*_
     हज़रते इमाम मुहम्मद ग़ज़ाली عليه رحمة फ़रमाते है : रोज़ादार के लिये सुन्नत ये है की दिन के वक़्त ज़्यादा देर न सोए बल्कि जागता रहे ताकि भूक और कमज़ोरी का असर महसूस हो।
*✍🏼किमियाए सआदत, 185*
(अगरचे अफ़्ज़ल कम सोना ही है फिर भी अगर ज़रूरी इबादत के इलावा कोई शख्स सोया रहे तो गुनाहगार न होगा)
     मीठे और प्यारे इस्लामी भाइयो ! साफ़ ज़ाहिर है की जो दिन भर रोज़े में सो कर वक़्त गुज़ार दे उस को रोज़े का पता ही क्या चलेगा ? हज़रते इमाम ग़ज़ाली عليه رحما तो ज़्यादा सोने से भी मना फ़रमाते है की इस तरह भी वक़्त फ़ालतू पास हो जाएगा। तो जो लोग खेल तमाशो में और हराम कामो में वक़्त बर्बाद करते है वो किस क़दर महरूम व बद नसीब है। इस मुबारक महीने की क़द्र कीजिये, इस का ऐहतिराम बजा लाइये, इस में खुशदिली के साथ रोज़े रखिये और अल्लाह की रिज़ा हासिल कीजिये।
     ऐ हमारे प्यारे अल्लाह फैजाने रमज़ान से हर मुसलमान को मालामाल फरमा। इस माहे मुबारक की क़द्र व मन्ज़िलत नसीब कर और इस की बे अदबी से बचा।
امين بجاه النبي الامين
*✍🏼फ़ज़ाइले रमज़ान, 86*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment