Pages

Friday 19 October 2018

*अल्लाह की महब्बत कैसे हासिल करें ?* #12


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*अल्लाह जिससे महब्बत करता है मख़लूक़ में उस का ज़िक्रे खैर फरमाता है*

     फरमाने मुस्तफा ﷺ : अल्लाह जब किसी बन्दे से महब्बत करता है तो जिब्राइल को बुलाता है, फिर फरमाता है कि में फलां से महब्बत करता हूं, तुम भी उस से महब्बत करो, चुनांचे जिब्राइल उससे महब्बत करते है, और आसमान में एलान करते है, तो कहते है कि अल्लाह फलां से महब्बत करता है, तुम लोग भी उस से महब्बत करो, तो उससे आसमान वाले महब्बत करते है, फिर उस के लिये ज़मीन में क़बूलिय्यत रख दी जाती है और जब रब किसी बन्दे से नाराज़ होता है, तो फरमाता है कि में फलां से नाराज़ हूं, तुम भी उससे नाराज़ हो जाओ, फ़रमाया की जिब्राइल उससे नाराज़ हो जाते है, फिर आसमान वालों में एलान करते है कि अल्लाह फुला से नाराज़ है तुम भी उससे नाराज़ हो जाओ, फिर लोग उससे नफरत करते है, ज़मीन में उस के लिये नफरत रख दी जाती है।

*صحيح مسلم*

     हमे भी चाहिये कि अल्लाह का महबूब बनने के लिये, ज़्यादा से ज़्यादा इबादतों तिलावत और नेकियों की आदत बनाए और अगर बतक़ाज़ए बशरिययत कोई गुनाह सर्ज़द हो जाए तो फौरन अल्लाह की बारगाह में सच्ची तौबा कीजिये, क्योंकि अल्लाह तौबा करने वालों को भी बहुत पसंद फरमाता है।

*✍️अल्लाह की महब्बत कैसे हासिल हो?* 21

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Deen-e-nabi.blogspot.in

📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment