Pages

Tuesday 11 December 2018

फैज़ाने आइशा सिद्दीक़ा* #22

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*क़ज़फ़ की तारीफ, हुक्म और काज़िफ़ पर हद्दे शरइ का बयान* 

     किसी को जिना की तोहमत लगाने को क़ज़फ़ कहते हैं और येह कबीरा गुनाह है। यूही लिवातत की तोहमत भी कबीरा गुनाह हैं मगर लिवतत के तोहमत लगाई तो हद नहीं बल्कि ताजीर है और ज़िना की तोहमत लगाने वाले पर हृद हैं। हद्दे क़ज़फ़ आज़ाद पर अस्सी (80) कोड़े हैं और गुलाम पर चालीस (40)।  

*✍️बहारे शरीअत* 2/394 

     जो इस्लामी बहनें आपस में एक दूसरे की इज़्ज़त उछालती, सुनी सुनाई बातों पर किसी को बदकार जानती या कहती हैं उन से रब्बे क़हार व जब्बार की पकड़ से डर जाना चाहिये। वल्लाह! दोजख का अज़ाब बरदाश्त नहीं हो सकेगा। लिहाजा क़ज़फ़ की वईदात पर मुश्तमिल आयात व अहदीस मुलाहज़ा कीजिये: 

     और जो ईमान वाले मर्दो और औरतों को बे किये सताते हैं उन्हों ने बोहतान् और खुला गुनाह अपने सर लिया। (ث ٢٢، الأحزاب:٥٨)

    और जो पारसा औरतों को ऐब लगाएं फिर चार गवाह मुआयन के न लाएं तो उन्हें अस्सी कोडे लगाओ और उन की कोई गवाही कभी न मानो और वोही फ़ासिक हैं मगर जे इस के बाद तौबा कर लें और संवर जाएं तो बेशक अल्लाह बख्शने वाला मेहरबान हैं। (ث ١٨، النور :٥،٤)

      अबू हुरैरा رضي الله عنه से मरवी हैं कि हुजूरे अकरम  ने इरशाद फ़रमाया : “जो शख्स अपने मम्लूक पर जिना की तोहमत लगाए कियामत के दिन उस पर हद लगाई जएगी मगर जब कि वाकेअ में वह गुलाम वैसा ही है जैसा उस ने कहा।

*✍️सहीह मुस्लिम*

     हज़रते इकिरमा رضي الله عنه से मरवी हैं, वोह कहते हैं : एक औरत या मर्द ने अपनी बांदी को ज़ानिया कहा। हज़रते अब्दुल्लाह बिन उमर رضي الله عنه ने फ़रमाया : तूने ज़िना करते देखा है? उस ने कहा : नहीं। फ़रमाया : कसम है उस की जिस के कब्जे में मेरी जान है! कियामत के दिन इस की वजह से तुझे 80 कोडे मारे जाएंगे।

*✍️फैज़ाने आइशा सिद्दीक़ा* 60

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment