Pages

Monday 17 December 2018

इस्तिगफार करने के फ़ज़ाइल*

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*दिलों के जंग की सफाई*

     हज़रते सय्यदुना अनस رضي الله عنه से रिवायत है कि हुज़ूर ﷺ का फरमान है : बेशक लौहे की तरह दिलों को भी जंग लग जाता है और इस की जिला (यानी सफाई) इस्तिगफ़ार करना है।

*✍️مجمع الزوائد ج ١٠*


*परेशानियों और तंगीयों से नजात*

     हज़रते सय्यदुना अब्दुल्लाह बिन अब्बास رضي الله عنه से रिवायत है कि हुज़ूर ﷺ का फ़रमान है : जिस ने इस्तिगफ़ार को अपने ऊपर लाज़िम कर लिया अल्लाह ने उस की हर परेशानी दूर फ़रमाएगा और हर तंगी से उसे राहत अता फरमाएगा और उसे ऐसी जगह से रिज्क अता फ़रमाएगा जहां से उसे गुमान भी न होगा।

*✍️سنن ابن ماجة* ج٤، ص ٢٥٧


*खुश करने वाला आमाल नामा*

      हज़रते सय्यदुना जुबैर बिन अव्वाम رضي الله عنه से रिवायत है कि हुज़ूर ﷺ का फ़रमान है : जो इस बात को पसन्द करता है कि उस का नामए आमाल उसे खुश करे तो उसे चाहिये कि उस में इस्तिफ़ार का इज़ाफा करे। 

*✍️مجمع الزوائد* 


*खुश खबरी !* 

     हज़रते सय्यदुना अब्दुल्लाह बिन बुस्र رضي الله عنه फ़रमाते हैं कि मैं ने हुज़ूर ﷺ को फरमाते हुए सुना कि खुश खबरी है उस के लिये जो अपने नामए आमाल में इस्तिगफार की कसरत से पाए।

*✍️سنن ابن ماجة*

*✍️मदनी पंजसुरह* 140

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment