Pages

Monday 18 February 2019

अल्लाह की जाते मुबारका के मुतअल्लिक कुफ्रीय्या कलिमात* #03

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

     *सुवाल* - अगर कोई यह कहे मैं ان شاء الله के बिगैर काम करूंगा तो क्या हुक्म हैं ?  

     *जवाब* - किसी ने कहा : ان شاء الله तुम इस काम को करोगे, उस ने कहा : मैं बिगैर ان شاء الله करूंगा या एक ने दूसरे पर जुल्म किया, मज़लूम ने कहा : खुदा ने येही मुकद्दर किया था, ज़ालिम ने कहा : मैं बिगैर अल्लाह  के मुकद्दर किये करता हूं, येह कुफ़ हैं।


     *सुवाल* - क्या मोहताजी कुफ़ है ? 

     *जवाब* - किसी मिस्कीन ने अपनी मोहताजी को देख कर यह कहा : ऐ खुदा ! फुलां भी तेरा बन्दा है उस को तू ने कितनी नेमतें दे रखी हैं और मैं भी तेरा बन्दा हूं मुझे किस कदर रंजो तक्लीफ़ देता है आखिर येह क्या इन्साफ़ है ऐसा कहना कुफ्र है। हदीस में ऐसे ही के लिये फ़रमाया : मोहताजी कुफ्र के करीब हैं कि जब मोहताजी के सबब ऐसे ना मुलाइम कलिमात सादिर हों जो कुफ्र हैं तो गोया खुद मोहताजी करीब ब कुक्र है। 

*✍️बुन्यादी अक़ाइद और मामुलाते अहले सुन्नत* 67

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 9033 833 975

📧facebook.com/deenenabi

No comments:

Post a Comment