Pages

Monday 18 February 2019

जमाअत छोड़ने पर वईदें*

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ

اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     फरमाने मुस्तफा ﷺ: जो शख्स दिन को रोज़े रखता है, रात को इबादत करता है मगर जुमुआ और जमाअत में नहीं आता तो वो दोज़ख में जाएगा।

     फरमाने मुस्तफा ﷺ: मोमिन की बदबख्ति और नामुरादी के लिये यही काफी है कि मुअज्ज़िन को अज़ान कहते हुए सुने और जमाअत में हाज़िर न हो।

*✍🏼अल-मोजमुल कबीर लित्तिबरानी* 3/16805

     फरमाने मुस्तफा ﷺ:लोग जमाअत छोड़ने से बाज़ आ जाएं वरना में ज़रूर उनके घरों को आग लगा दूंगा।

*✍🏼सुनने इब्ने माजा* 795

     हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसऊद رضي الله عنه फ़रमाते है कि अगर तुमने जमाअत छोड़ने वाले इस शख्स की तरह नमाज़ पढ़ी तो तुम अपने नबी ﷺ की सुन्नत के छोड़ने वाले हो जाओगे और अगर तुमने अपने नबी की सुन्नत को छोड़ दिया तो तुम गुमराह हो जाओगे।

*✍🏼मुस्लिम शरीफ* 1520

     फरमाने मुस्तफा ﷺ: ये सरासर ज़ुल्म व ज़्यादती, कुफ़्र व निफ़ाक़ की बात है कि आदमी अल्लाह के मुनादी की आवाज़ सुने जो उसे नमाज़ के लिये पुकार रहा हो लेकिन वो नमाज़ को न जाए।

*✍🏼मुसन्दे अहमद* 16032

*✍🏼नमाज़ की अहमियत* 38

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91  9033 833 975

📧facebook.com/deenenabi

ot.in

No comments:

Post a Comment