Pages

Saturday 16 July 2016

तफ़सीरे अशरफी


हिस्सा-40
*सूरए बक़रह_पारह 01*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*आयत ③⑧_तर्जुमह*
हमने हुक्म दिया के निचे उतर जाओ इस जन्नत से सबके सब। फिर अगर आए तुम्हे मेरी तरफसे कोई हिदायत, तो जिसने पैरवी की मेरी हिदायत की, तो न कोई खौफ है उस पर, और न वो रंजीदा हो।

*तफ़सीर*
उतारने के मौके पर हमने यु हुक्म दिया था के निचे ज़मीन पर उतर जाओ इस जन्नत की बुलंदी से। सिर्फ हज़रते आदम व बीबी हव्वा ही नही, बल्कि उनके दुश्मन भी सबके सब। फिर याद रखो ! हम कानूने हिदायत बराबर भेजते रहेंगे। लेहाज़ा अगर आये तुम्हे मेरी तरफसे कोई हिदायत, जो मेरे अम्बिया लाते रहेंगे। तो याद रखो ! के जिसने पैरवी की गुलाम बन कर नबी के पीछे रहा, और अमल करता रहा, तो न कोई आइन्दा के लिये खौफ हे, उस को किसी खतरे का अंदेशा ही नही। और न वो किसी गुज़िश्ता बात पर रंजीदा हो। उनकी दुन्या भी भली और आख़ेरत बजी भली है।
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment