Pages

Saturday 23 July 2016

मदनी पंजसुरह

*सूरए यासीन शरीफ के फ़ज़ाइल*
हिस्सा-08
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     शैखुल हदिष मौलाना अब्दुल मुस्तफा आज़मी अलैरहमा ने जन्नती ज़ेवर में सूरए यासीन पढ़ने की बहुत सी बरकतें शुमार की है :
(1) भूका आदमी इसे पढ़े तो आसुदा किया जाए।
(2) प्यासा पढ़े तो सैराब किया जाए।
(3) नंगा पढ़े तो लिबास मिले।
(4) मर्द बे औरत वाला पढ़े तो जल्द उसकी शादी हो जाए।
(5) औरत बे शोहर वाली पढ़े तो जल्द शादी हो जाए।
(6) बीमार पढ़े तो शिफ़ा पाए।
(7) क़ैदी पढ़े तो रिह हो जाए।
(8) मुसाफिर पढ़े तो सफर में अल्लाह की तरफ से मदद हो।
(9) गमगीन पढ़े तो उसका रंजो गम दूर हो जाए।
(10) जिस की कोई चीज़ गम हो गई हो वो पढ़े तो जो खोया है वो मिल जाए।
(11) सूरए यासीन की एक आयत, आयत 58
*سَلٰمٌ قَوْلًامِّنْ رَّبٍّ رَّحِيْمٍ o*

को 1469 बार पढ़ो, इन्शा अल्लाह जिस मक़सद से पढोगे मुराद पूरी होगी, ख्वाजा दैरबी लिखते है : ये मुजर्र्ब है।
     और इस आयत को 5 जगह एक कागज़ पर लिख कर तावीज़ बांधो तो हवादिसात और चोर वगैरा से हिफाज़त रहेगी,
     जो शख्स सुबह को सुरए यासीन पढ़ेगा उस का पूरा दिन अच्छा गुज़रेगा और रात में इस को पढ़ेगा उसकी पूरी रात अच्छी गुज़रेगी।
     हदिष शरीफ में है कि यासीन क़ुरआन का दिल है।
*✍🏽जन्नती ज़ेवर 594*
*✍🏽मदनी पंजसुरह 25*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment