Pages

Tuesday 11 October 2016

*आशूरा की दुआ*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     बेशक ज़िन्दगी और मौत अल्लाह ही के दस्ते क़ुदरत है। लेकिन रब अपने फ़ज़लो करमसे अपने महबूब बंदोकी दुआओ को हमेशा इज़्ज़त अता फ़रमाता है। इस दुआ को जो भी बन्दा लिखो हुई तरतीब से सच्चे दिल से पढ़ेगा वो पूरा साल मौत के सदमेसे महफूज़ रहेगा انشاء الله. और आनेवाला आशूरा ज़रूर देखेगा। जिस साल उस को मौत लिखी होगी उस साल वो शख्स ये दुआ किस भी बहानेसे नही पढ़ सकेगा।

7 मर्तबा ये दुआ पढ़े।
*बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्र्हिम*
*सुब्हानअल्लाहे मिल्अल्मीज़ाने व मुन्तहल्इल्मे व मब्ल-गर्रेदा। व ज़िनतल्अर्शे  वला मल्जाअ वला मन्जाअ मिनल्लाहे इल्ला इलैहे। सुब्हानल्लाहे अद-दश्फए वल्वत्रे व अद-दल्कलेमातित्ताम्माते व अस्अलोहुस्सलाम-त बे रहमतेही वला हौल वला कुव्वत इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यिल अज़ीम। वहोव हस्बि व नेअ्मलवकिल व नेअ्मलमौला व नेअ्मन्नासिर। व-सल्लल्लाहो अला खैरे खल्केहि मोहम्मदिव व आलेही व अस्हाबेहि अजमईन।*

फिर 10 बार ये दुरुदे इब्राहिम पढ़े
फिर हाथ उठा कर ये दुआ पढ़े।

*बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्र्हिम*
*या फारेजल्कुर्बे जिन्नूने यौम आशूरा। व या जामेअ शम्ले यअ्क़ूब यौम आशूरा। व या सामेअ दअ्वते मूसा व हारून यौम आशूरा। व या रहमानद-दुन्या वल-आखेरते व रहीम-हुमा सल्ले अला सय्यिदेना मुहम्मदिव व आले सय्यिदेना मोहम्मदिव व सल्ले व सल्लीम अला जमीइलअम्बियाऐ वल-मुर्सलीन वक़दे हाजातेन फिद-दुन्या वल-आखेरते व तव्विल उम्रना बे रहमतेक या अरहमर्राहेमिन।*

*बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्र्हिम*
*इलाही बे हुर्मतील-हुसैने व अखिहे व उम्मेही व अबीहे व जद्देहि व बनीहे फ़र्रिज अम्मा अना फिहे व-सल्लल्लाहो अला खैरे खल्केहि सय्यिदेना मोहम्मदिव व आलेही अजमइन*

उसके बाद 2 रकअत नमाज़ नफ्ल पढ़े। हर रकअत में अलहम्दु के बाद 10 बार कुलहुवल्लाह पढ़े। सलाम के बाद आयतुल कुर्सी और दुरुद शरीफ 11-11 मर्तबा पढ़े। और हज़रते इमामे आली मक़ाम और शोहदाए कर्बला की अरवाह को पहुचाए।
(अगर असर की नमाज़ के बाद दुआ पढ़े तो नफ्ल नमाज़ न पढ़े)

*नॉट :* जिन हज़रात को अरबी आती हो वो इस दुआ को अरबी में पढ़े।
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment