Pages

Monday 19 June 2017

*नाख़ून, हजामत, मुए बगल वगैरा से मुताल्लिक़ सुन्नते और आदाब* #02
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

★ दांत से नाख़ून नही काटना चाहिये की मकरूह है और इस से मरज़े बर्स पैदा हो जाने का अन्देशा है।

★ लंबे नाख़ून शैतान की निशस्त गाह है। यानी इन पर शैतान बैठता है।

★ नाख़ून या बाल वगैरा काटने के बाद दफन कर देना चाहिए। बैतूल खला या गुस्ल खाने में डाल देना मकरूह है की इस से बिमारी पैदा होती है।

★ नाख़ून तराश लेने के बाद उंगलियो के पोरे धो लेने चाहिए।

★ बगल के बालो को उखाड़ना सुन्नत है और मुंडना गुनाह भी नही।

★ नाक के बाल न उखाड़े की इस से मरज़े आकिला पैदा हो जाने का खौफ है।

★ गर्दन के बाल मुंडना मकरूह है। यानी जब के सर के बाल न कटवाए सिर्फ गर्दन के बाल कटवाए। नबीए पाक صلى الله عليه وسلم ने हजामत के सिवा गर्दन के बाल मुंडाने से मना फ़रमाया।

★ अब्र के बाल अगर बड़े हो जाए तो उन को तरश्वा सकते है।

बाक़ी अगली पोस्ट में..أن شاء الله
*✍🏼सुन्नते और आदाब, 66*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment