Pages

Friday 9 June 2017

💰बरकाते ज़कात* #16
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_ज़कात देने के फवाइद_* #09

*_हाजत रवाई_*
     14वी फ़ज़ीलत ये है कि अल्लाह तआला ज़कात देने वालो की हाजत रवाई फ़रमाएगा। इस ज़िम्न में दो फरमाने मुस्तफा ﷺ मुलाहज़ा कीजिये :
     जिसने किसी तंगदस्त के लिये आसानी की, अल्लाह तआला उसके लिये दुन्या और आख़िरत में आसानी कर देगा।
     जो किसी मुसलमान को दुन्यवि तक्लिफ़ से रिहाई दे तो अल्लाह तआला उससे क़यामत के दिन की मुसीबत दूर फ़रमाएगा।

*_दुआए मिलती है_*
     15वा फायदा ये है कि ज़कात से गरीबो की दुआए मिलती है, जिससे रहमते खुदावन्दि और मददे इलाही हासिल होती है। जैसा कि हुज़ूर ﷺ ने इरशाद फ़रमाया :
     तुम को अल्लाह तआला की मदद और रिज़्क़ जईफ़ो की बरकत और उनकी दुआओ के सबब पहुचता है।
*✍🏼बरकाते ज़कात, स.15*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi

  • 📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment