Pages

Saturday 1 July 2017

*बन्दों के हुक़ूक़* #11
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_मुलाज़िमीन से शफ़क़त_*
     अपने रिश्तेदारो से सीलए रहमी करने के साथ साथ दीगर मुसलमानो के हुक़ूक़ का भी ख़ास ख्याल रखिये, ख़ास तौर पर अपने मुलाज़िमीन के हुक़ूक़ की अदाएगी में हरगिज़ कोताही नही करनी चाहिये, उमुमन बाज़ लोग छोटी गलतियों पर अपने मुलाज़ीमीन को ज़लील करते, गालिया देते और बाज़ नादान तो मार पीट पर उतर आते है, ऐसे अफ़राद इस अहादिश से इबरत हासिल करे।
     फरमाने मुस्तफा صلى الله عليه وسلم : खादिमो से बुरा सुलूक करने वाला जन्नत में दाखिल न होगा।
*✍🏼مسند احمد*
*✍🏼مسند أبى بكر صديق*

     मलाज़िमीन से हमेशा शफ़क़त से पेश आइये और जितना हो सके उन की खताओं को दर गुज़र कीजिये की जो दुसरो पर रहम करता है, अल्लाह भी उस पर रहम फ़रमाता है, नीज़ उन के हुक़ूक़ का ख़ास ख्याल रखते हुवे हुस्ने सुलूक से पेश आना, उन्हें हक़ीर न जानना, तेज़ मिज़ाजी और गाली गलोच से बाज़ रहना, मुक़र्ररा वक़्त पर उन को उज्रत देना, उज्रत में बिला इजाज़ते शरई कमी न करना, बिमारी में उन को उज्रत देना, मुमकिन हो तो इलाज़ पर अख़लाक़ी तौर पर ज़रूरी है।
*✍🏼बन्दों के हुक़ूक़, 17*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment