Pages

Monday 3 July 2017

*बन्दों के हुक़ूक़* #14
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_हुक़ुक़ुल इबादत की अदाएगी के फ़वाइद_*
     बन्दों के हुक़ूक़ की अदाएगी से दुन्या व आख़िरत में कसीर फ़वाइद हासिल होते है और इस को तर्क करना दुन्या व आख़िरत में बे शुमार नुक्सानात का सबब बन सकता है। इस की अदाएगी से इन्सान को ज़ेहनी व क़ल्बी सुकून मिलता और यू बन्दा बहुत सी बीमारियो से बच जाता है।

◆ बन्दों के हुक़ूक़ की अदाएगी से हर शख्स को उस का हक़ मिलना शुरू हो जाता है, जिस से मुआशरे में अम्न व सुकून आम होता और लड़ाई झगड़ो का खातिमा हो जाता है।
◆ लोगो के हुक़ूक़ अदा करने वाला शख्स उन के दरमियान इज़्ज़त, वक़ार और पसन्दीदगी की निगाह से देख जाता है।
◆ हुक़ूक़ की अदाएगी से आपस की महब्बतो को फ़रोग़ मिलता है, जिस से रिश्ते मज़बूत होते है।
◆ अदाएगीये हुक़ूक़ से बन्दों के हुक़ूक़ की पामाली पर मिलने वाले गुनाहो से बचत होती है।
◆ इस गुनाहो के सबब होने वाले अज़ाब से भी छुटकारा हासिल हो जाता है।
◆ बन्दों के हुक़ूक़ की अदाएगी का सब से बड़ा फायदा ये होता है की बन्दे को अल्लाह और उसके हबीब صلى الله عليه وسلم की रिज़ा हासिल होती है।
*✍🏼बन्दों के हुक़ूक़, 21*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment