Pages

Friday 11 August 2017

*83 आसान नेकियां* #24
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_3-ज़िकरुल्लाह करना_* #22

*_सलाम में पहल करना_*
     एक दूसरे को सलाम करने से षवाब प भी मिलता है और आपस में महब्बत बढ़ती है लेकिन सलाम में पहल करने वाला ज़्यादा फायदा पाता है। सलाम में पहल करने वाला अल्लाह का मुक़र्रब है, सलाम में पहल करने वाले पर 90 रहमतें और जवाब देने वाले पर 10 रहमतें नाज़िल होती है।
*✍🏼الخامه الصغير*

*_सिर्फ सलाम करने के लिये बाज़ार जाया करते_*
     हज़रते तुफैल बिन उबय्य बिन काब رضي الله عنه से रिवायत है की में सुबह के वक़्त हज़रते अब्दुल्लाह बिन उमर رضي الله عنه के पास जाता तो वो मुझे अपने साथ बाज़ार ले जाते जहाँ वो मामूली चीजें बेचने वाले, दुकानदार और मिसकीन या किसी और के सामने से गुज़रते तो सब को सलाम करते।
     एक दिन जब उन्हों ने मुझे बाज़ार चलने को कहा तो में ने पूछा : आप बाज़ार जा कर क्या करेंगे ! आप वहां खड़े होते है न सौदे के मुतअल्लिक़ कुछ दरयाफ़्त करते है, किसी चीज़ का नर्ख चुकाते है न बाज़ार की मजलिसों में बैठते है। आप यहीं बैठे बैठे हमें हदिशे सुना दिया करें। उन्हों ने फ़रमाया : हम सलाम करने के लिये ही बाज़ार जाते है कि जो मिलेगा, उसे सलाम करेंगे।

बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله
*✍🏼आसान नेकियां, 82*
*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi

  • 📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment