Pages

Wednesday 16 August 2017

*83 आसान नेकियां* #29
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_3-ज़िकरुल्लाह करना_* #27

*_नेकी की दावत देना_*
     किसी को नेकी की दावत देना और बुराई से रोकना अहम तरीन नेकियों में से एक है और इस के बेशुमार फ़ज़ाइल है।
     फरमाने मुस्तफा صلى الله عليه وسلم : अगर अल्लाह तुम्हारे ज़रीए किसी एक शख्स को हिदायत अता फरमाए तो ये तुम्हारे लिये इस से अच्छा है की तुम्हारे पास सुर्ख ऊंट हो।
*✍🏼مسلم*

     हज़रते अल्लामा यहया बिन शरफ नववी عليه رحمه इस हदिष की शर्ह में लिखते है : सुर्ख ऊंट अहले अरब का बेश क़ीमत माल समझा जाता था, इस लिये कहावत के तौर पर सुर्ख ऊँटो का ज़िक्र किया गया। उखरवि उमूर को दुनयावी चीज़ों से मिषाल देना सिर्फ समझाने के लिये है वरना हक़ीक़त येही है की हमेशा बाक़ी रहने वाली आख़िरत का एक ज़र्रा भी दुन्या और इस जैसी जितनी दुन्याए तसव्वुर की जा सकें, उन सब से बेहतर है।
*✍🏼شرح مسلم للنووى*

बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله
*✍🏼आसान नेकियां, 92*
*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment