Pages

Thursday 17 January 2019

_दुआए नबिय्ये रहमत और मसाकीन से महब्बत_* #1

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ

اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

      गुरबत व मिस्कीनी तो वोह आज़माइश है जिस में मुब्तला मुसल्मान अगर सब्र का दामन थामे हुए गौरो फ़िक्र करे तो उसे पता चलेगा कि अहादीसे मुबारका में गुरबा व मसाकीन के कितने फ़ज़ाइल बयान किये गए हैं , इस्लाम में ऐसे लोग हकीर नहीं बल्कि लाइके महब्बत हैं, जैसा कि हज़रते सय्यदुना अबू सईद खुदरी رضی اﷲ تعالٰی عنه फ़रमाते हैं: मसाकीन से महब्बत करो, क्यूं कि मैं ने रसूले खुदा, महबूबे अम्बिया ﷺ को दुआ में येह अल्फ़ाज़ शामिल फ़रमाते सुना : "ऐ अल्लाह! मुझे मिस्कीनी की हालत में हयात और मिस्कीनी की हालत में ही विसाल अता फरमा और गुरौहे मसाकीन में मेरा हश्र फ़रमा।" 

     *शर-ई मस्अला* : याद रखिये कि हुजूर ﷺ बारगाहे इलाही में इज्ज़ के तौर पर अपने आप को जुम्रए मसाकीन में शामिल फ़रमाएं तो येह आप ﷺ को रवा (यानी जाइज़) है लेकिन हमारे लिये आप ﷺ को "फकीर व मिस्कीन" कहना ना-रवा (यानी जाइज़ नहीं) बल्कि हराम है। (फतावा अहले सुन्नत, हिस्सा : 8, स.118) 

बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله

*✍🏼 ग़रीब फाएदे में है   पेज 15*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

📱+91 9033503799

📧facebook.com/deenenabi

📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment