Pages

Tuesday 19 July 2016

नमाज़ के अहकाम

*नमाज़े जनाज़ा का तरीक़ा*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_जनाज़े को कन्धा देने का तरीक़ा_*
     जनाज़े को कन्धा देना इबादत है। सुन्नत ये है कि एक के बाद दूसरा ऐसे चारो पायो को कन्धा दे और हर बार *10-10 क़दम* चले। पूरी सुन्नत ये है कि पहले सीधे सिरहाने कन्धा दे फिर सीधे पाउ की तरफ, फिर उलटे सिरहाने फिर उलटे पाउ और *10-10 क़दम* चले तो कुल 40 क़दम हुए।
*✍🏽आलमगिरी 1/162*
*✍🏽बहारे शरीअत 1/822*
     बाज़ लोग जनाज़े के जुलुस में ऐलान करते रहते है, *~दो दो क़दम चलो !~* उनको चाहिये की इस तरह ऐलान करे *10-10 क़दम चलो*

*_बच्चे का जनाज़ा उठाने का तरीक़ा_*
     छोटे बच्चे के जनाज़े को अगर एक शख्स हाथ पर उठा कर ले चले तो हरज नही और एक बे बाद दूसरा हाथ पर लेते रहे।
*✍🏽आलमगिरी 1/162*
     औरतो को जनाज़े के साथ जाना ना जाइज़ व ममनुअ है।
*✍🏽नमाज़ के अहकाम 278*

*अलहम्दु लिल्लाह, मुकम्मल*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment