Pages

Friday 7 December 2018

ज़ात व शिफ़ाते बारी ताआला* #05

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

     *सुवाल* - अल्लाह कुदरत वाला है इस बारे में कुछ बताएं? 

     *जवाब* - सारे इख्तियारात का मालिक अल्लाह ही है। रोजी देना, ज़िन्दगी देना, मौत देना उस के इख़्तियार में है। वोह सब का मालिक है, जो चाहे करे उस के हुक्म में कोई खलल नहीं डाल सकता, गुनाह मुआफ़ फरगाने वाला, तौबा कबूल फरमाने वाला है। उस की पकड निहायत सख्त है जिस से बिगैर उस के छोड़े कोई छूट नहीं सकता। इज्जत, जिल्लत उस के इख्तियार में हैं, जिसे चाहे इज्ज़त दे, जिसे चाहे जलील करे, जिसे चाहे अमीर करे, जिसे चाहे फ़कीर करे। जो कुछ करता है हिक्मत है, इन्साफ़ है, उस का हर काम हिक्मत है, बन्दों की समझ में आए या न आए। मुसलमानों को जन्नत अता फरमाएगा, काफिरों पर दोज़ख़ में अज़ाब करेगा। अल गरज़ वोह जो चाहता है करता है, उसे कोई रोकने वाला नहीं बल्कि मख्लुक में से किसी को भी जो इख्तियार हासिल है अल्लाह तआला की अता से है, बिगैर उस के दिये कोई कुछ नहीं कर सकता। मरने के बाद दोबारा जिन्दा करेगा और कियामत काइम फ़रमाएगा। मुसलमानों को जन्नत में भेजेगा और कुफ़्फ़ार को दोजख की भड़कती आग में दाखिल करेगा बाज़ गुनहगार मुसलमानों को भी जब तक चाहेगा गुनाहों की सज़ा के तौर पर दोज़ख की आग में दाखिल करेगा और आखिर कार उन्हें महज़ अपने फ़ज़्लो करम से और अपने हबीब की शफ़ाअत से जन्नत में दाखिल फरमा देगा।

*✍️दिलचस्प मालूमात* 12

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment