Pages

Wednesday 19 December 2018

*कलीमए तय्यिब के फ़ज़ाइल*


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*खुशनसीब कौन*

     हज़रते अबू हुरैरा رضي الله عنه से रिवायत है उन्हों ने अर्ज की : या रसूलल्लाह ! ﷺ कियामत के दिन आप की शफाअत से बहरा मन्द होने वाले खुश नसीब लोग कौन होंगे ? फ़रमाया : ऐ अबू हुरैरा ! मेरा गुमान येही था कि तुम से पहले मुझ से येह बात कोई न पूछेगा क्यूं कि मैं हदीस सुनने के मुआमले में तुम्हारी हिर्स को जानता हूं, कियामत के दिन मेरी शफ़ाअत पाने वाला खुश नसीब वोह होगा जो सिद्क़ दिल से لَا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰه कहेगा।

*⁦✍️⁩ صحيح البخاري*

*अफ्ज़ल जिक्र व दुआ*

     हजरते जाबिर رضي الله عنه फ़रमाते हैं : हुज़ूर ﷺ को फ़रमाते हुए सुना : सब से अजल जिक्र لَا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰه है और सब से अफ्ज़ल दुआ " الحمد لله है।

*⁦✍️⁩سنن ابن ماجة*

*आसमानों के दरवाजे खुल जाते हैं* 

     हज़रते अबू हुरैरा رضي الله عنه से रिवायत है कि हुज़ूर ﷺ ने इर्शाद फ़रमाया : "जिस बन्दे ने इख्लास के साथ لَا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰه कहा तो आस्मानों के दरवाजे खोल दिये जाते हैं, यहां तक कि वोह अर्श तक पहुंच जाता है जब कि कबीरा गुनाहों से बचता रहे।

*⁦✍️⁩سنن الترمذي*

*तज्दीदे ईमान* 

     हज़रते अबू हुरैरा رضي الله عنه से रिवायत है कि हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया : अपने ईमान की तज्दीद कर लिया करो। अर्ज किया गया : या रसूलल्लाह ! ﷺ हम अपने ईमान की तज्दीद कैसे किया करें ? फ़रमाया : لَا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰه कसरत से पढ़ा करो।

*⁦✍️⁩مسند الامام احمد بن حنبل*

*✍️मदनी पंजसुरह* 143

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment