Pages

Sunday 16 December 2018

फैज़ाने आइशा सिद्दीक़ा* #27

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*हुस्ने अख़्लाक की 10 बातें*

    उममूल मुअमिनीन हज़रते आइशा सिद्दीका رضي الله عنها फ़रमाती हैं : नबिय्ये अकरम ﷺ ने मकारिमे अख़्लाक के मुतअल्लिक इर्शाद फ़रमाया : 10 बातें हुस्ने अख्लाक में से हैं और वोह किसी शख्स में होती हैं मगर उस के बेटे में नहीं होतीं, बेटे में हों तो बाप में नहीं होतीं, गुलान में हों तो आका में नहीं होतीं, अल्लाह जिस के लिये सआदत मन्दी का इराद फ़रमाता है उसे इन में से हिस्सा अता फ़रमाता है (वोह 10 बातें येह हैं) : 

(1) सिद्के मक़ाल  (यानी सच बोलना) (2) जंग में साबित क़दमि (3) साइलीन की हाजत रवाई (4) एहसान का बदला देना (5) अमानत की हिफाज़त (6) सिलए रेहमी (7)  पड़ोसी और (8) अपने दोस्त के साथ हुस्ने सुलूक (9) मेहमान नवाजी और (10) इन सब की अस्ल “हया" है। 

*✍️फैज़ाने आइशा सिद्दीक़ा* 67

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment