Pages

Saturday 5 May 2018

*दुआए मुस्तफा किस के लिये*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
     हज़रते अनस बिन मालिक رضي الله عنه बयान करते है की हुज़ूर ﷺ ने तीन बार ये बात इर्शाद फ़रमाई: अल्लाह उस पर रहम फरमाए! जो बात करता है तो फायदा (यानी सवाब) पाता है और खामोश रहता है तो सलामत रहता है।

*बे मिस्ल अमल*
     हज़रते अनस बिन मालिक رضي الله عنه बयान करते हे की हुज़ूर ﷺ ने हज़रते अबू ज़र गिफ़ारी رضي الله عنه को शरफे मुलाक़ात से नवाज़ा तो उन से इर्शाद फ़रमाया: ऐ अबू ज़र! क्या में तुम्हे दो ऐसी खसलतों के बारे में न बताऊँ जो दीगर खसलतों के मुक़ाबले में बदन पर हल्की और मिज़ाने अमल में भारी हों? अर्ज़ की या रसूलल्लाह ﷺ ज़रूर बताइये। इर्शाद फ़रमाया: हुस्ने अख़्लाक़ और तवील ख़ामोशी अपनाओ, उस ज़ात की क़सम जिस के क़ब्ज़ए क़ुदरत में मेरी जान है! मख्लूक़ का कोई अमल इस जैसा नहीं।
*✍🏽एक चुप सौ सुख* 9
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment