Pages

Friday 29 September 2017

*83 आसान नेकियां* #46
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_जानवरों पर रहम खाना_*
     इस्लाम इतना प्यारा मज़हब है कि इस में इन्सान तो इन्सान जानवरों के भी हुक़ूक़ मौजूद है, चुनान्चे, जो जानवर सांप, बिच्छु वगैरा की तरह मुज़ी (अज़िय्यात पहुचाने वाले) न हो उन को बिला वजह तकलीफ पहुचाना मना है, यहाँ तक की जिन जानवरों को खाने के लिये ज़बह किया जाता है उन्हें भी ऐसे तरीके से ज़बह करने की ताकीद है जिस में उन्हें कम से कम तकलीफ हो, चुनान्चे मदनी आक़ा صلى الله عليه وسلم ने हुक्म दिया कि जब तुम ज़बह करो तो अहसन (खूब उम्दा) तरीके से ज़बह करो और तुम अपनी छुरी को अच्छी तरह तेज़ कर लिया करो और ज़बीहा को आराम दिया करो।
*✍🏼صحيح مسلم*

     ब वक़्ते ज़बह रिज़ाए इलाही की निय्यत से जानवर पर रहम खाना कारे षवाब है जैसा कि एक सहाबी ने बारगाहे रिसालत में अर्ज़ की या रसूलुल्लाह صلى الله عليه وسلم मुझे बकरी ज़बह करने पर रहम आता है। फ़रमाया : अगर उस पर रहम करोगे तो अल्लाह भी तुम पर रहम फ़रमाएगा।
*✍🏼مسند أمام احمد بن حنبل*
*✍🏼आसान नेकियां, 125*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment