Pages

Tuesday 27 February 2018

ईमान की हिफाज़त*

*ईमान की हिफाज़त*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
     हम मुसलमान है الحمد لله और मुसलमान की सबसे क़ीमती चीज़ ईमान है। आला हज़रत رحمة الله عليه का इर्शाद है: जिसको ज़िन्दगी में सल्बे ईमान का खौफ नहीं होता, नज़ा के वक़्त उसका ईमान सल्ब हो जाने का शदीद खतरा है। "ईमान की हिफाज़त का एक ज़रीआ किसी मुर्शिदे कामिल से मुराद होना भी है।"
     अल्लाह फ़रमाता है: जिस दिन हम हर जमाअत को उस के इमाम के साथ बुलाएंगे।
     नुरुल इरफ़ान की तफसीरुल क़ुरआन में मुफ़्ती अहमद यार खान नईमी رحمة الله عليه इस आयत की शर्ह करते हुए फ़रमाते है: इस से मालुम हुवा कि दुन्या में किसी सालेह को अपना इमाम बना लेना चाहिए शरीअत में तक़लीद करके और तरीकत में बैअत करके, ताकि हशर अच्छों के साथ हो। अगर सालेह इमाम न होगा तो उस का इमाम शैतान होगा। "इस आयत में तक़लीद, बैअत और मुरीदी सब का सुबूत है."
*✍🏼तंगदस्ती के अस्बाब और उनका हल* 33
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment