Pages

Tuesday 27 November 2018

*तज़किरतुल अम्बिया* #321


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*मूसा अलैहिस्सलाम की परवरिश आपकी मां के ज़िम्मे* #02

मूसा अलैहिस्सलाम फ़िरऔन के हाथों में थे और प्यास की वजह से बेकरार थे। आपको तसल्लियां दे रहा था जभी आपकी वालदा पहुची तो मां की खुश्बू सूंधकर फ़ौरन मां की तरफ लपके और दूध पीना शुरू कर दिया। फिरऔन ने बडे ताज्जुब से पूछा तुम कौन औरत हो? कि इस बच्चे ने तुम्हारा दूध पसंद किया इालांकि कितनी ही दाया हमने तलब की किसी क दूध इसने नहीं पिया। 

     तो आपकी वालदा ने जवाब दिया: कि बेशक में ऐसी औरत हूं कि मुझसे खुश्बू आती है यानी मैं अपने आपको साफ सुथरा रखती हु मेरा लिबास साफ सुथरा होता है अच्छी किस्म की खुश्बू इस्तेमाल करती हूं और कुदरती खुश्बू भी मेरी जिस्म से आती है मेरा दूध भी पाकीजा, खुश ज़ायका और खुश्बूदार है आज तक मैंने जिस बच्चे को दूध पिलाया है उसने ज़रूर मेरा दूध पिया है। 

     फिरऔन ने मूसा अलैहिस्सलाम को आपकी वालदा के सुपुर्द कर दिय और उनका खर्च भी मुक़र्रर कर दिया। रब तआला ने आपके दिल में एक वादा डाला था कि तुम इस बच्चे को फेक दो में तुम्हारे पास इसे वापस लौटा दूंगा। इस वादा को अल्लाह तआला ने पूरा फ़रमाया ताकि आपकी वालदा को यकीन हो जाए कि जब यह वादा पूरा हो गया हैं तो यह बच्चा रसूल भी जरूर बनेगा। अक्सर लोग अल्लाह तआला की कुदरत और उसकी हिकमत से बेख़बर हैं वह यह नहीं जानते कि उनकी कुदरत के मुकाबिल तमम तदबीरें कुछ हैसियत नहीं रखतीं।

*✍️तज़किरतुल अम्बिया* 272

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment