Pages

Wednesday 31 January 2018

तज़किरतुल अम्बिया* #39

*तज़किरतुल अम्बिया* #39
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*हज़रत आदम स्फीउल्लाह عليه السلام*
#33
*क़ानूने कुदरत और क़ानूने आदत में फर्क*
     अल्लाह की आदत यह है कि आम तौर पर कामों के अस्बाब बना दिये है इसी तरह इन्सानो की पैदाइश में भी क़ानूने आदत अस्बाब के मातहत कर दिया गया कि माँ और बाप से औलाद की पैदाइश होती है लेकिन वह क़ानूने कुदरत नही।
     क़ानूने कुदरत की अल्लाह ने एक मिसाल क़ायम कर दी है कि में इस तरह भी कर सकता हूँ अस्बाब की मुझे कोई मोहताजी नहीं, मर्द और औरत के बगैर अपने दस्ते कुदरत से मिट्टी का क़ालिब बना कर उसमे रूह फुंक कर हज़रत आदम عليه السلام को पैदा फ़रमाया और औरत के बगैर मर्द की पसली चाक करके आम आदत के खिलाफ हज़रत हव्वा को पैदा कर के यह वाज़ेह कर दिया कि में बगैर औरतों के मर्दों से औलाद पैदा करने पर भी क़ादिर हूँ और औरत से बगैर उसके खाविन्द के बेटा पैदा करके भी वाज़ेह कर दिया कि मेरी कुदरत से यह भी यह की कोई बड़ी बात नहीं। यानी हज़रत मरयम से हज़रत ईसा عليه السلام की पैदाइश तो एक आम तरीक़ा के मुताबिक़ ही हुई लेकिन इसमें मर्द का कोई वास्ता नहीं, सिर्फ जिब्राइल की फूंक का असर है।
*✍🏼तज़किरतुल अम्बिया* 45
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment