Pages

Monday 12 February 2018

तज़किरतुल अम्बिया* #52

*तज़किरतुल अम्बिया* #52
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*हज़रत आदम और हव्वा عليه السلام की मुलाक़ात*
     जब ज़मीन पर तशरीफ़ लाये तो हज़रत आदम عليه السلام हिंदुस्तान के इलाक़ा सरांदीप के पहाड़ पर उतरे और हज़रत हव्वा जद्दा में, तौबा क़बूल होने के बाद दोनों की मुलाक़ात अरफात के मक़ाम पर हुई दोनों ने एक दूसरे को पहचाना इसी लिये उस मैदान को अरफात यानी पहचानने की जगह कहते है।
     जब हज़रत आदम عليه السلام जन्नत से आये थे तो उनसे अरबी ज़बान भी ले ली गई भी यानी भुला दी गई थी इतने रोज़ तक सुरयानी ज़बान में कलाम फ़रमाया। तौबा क़बूल होने के बाद अरबी ज़बान फिर अता हुई फिर हज़रत जिब्राइल عليه السلام ने तमाम आलम के जानवरों को आवाज़ दी कि ऐ जानवरो हक़ तआला ने तुम पर अपना खलीफा भेजा है इसकी इताअत और फर्माबर्दारी करो दरियाई जानवरों ने सर उठाकर इताअत ज़ाहिर की और खुश्की के जानवर आपके आस पास जमा हो गये आदम عليه السلام उन पर हाथ फेरने लगे जिस पर उनका हाथ पहुंच गया वह अहली और खानगी बन गये जैसे घोड़ा, ऊंट, बकरी, कुत्ता, बिल्ली वगैरा और जिस पर आपका हाथ न पहुंचा वह जंगली व वहशी रहा जैसे हिरन वगौरा।
*✍🏼तज़किरतुल अम्बिया* 58
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment