Pages

Tuesday 26 December 2017

*हज के आदाब* #02
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*ऐहराम के आदाब*
     एहराम बांधने से पहले अच्छी तरह गुस्ल करे, एहराम की चादरों की पाकीज़गी व सफाई का ख्याल रखे, खुशबु लगाए, मुफ़लिस व तंगदस्त की मदद करे, दिल में खौफे खुदा रखते हुए तल्बिया कहे, और अल्लाह की तरफ से तल्बिया के जवाब की हलावत व मिठास महसूस करते हुए बुलन्द आवाज़ से तल्बिया कहे, काबए मुशर्र्फ़ा की हुरमत व ताज़ीम मद्दे नज़र रखते हुए तवाफ़ करे, रिज़ाए इलाही तलब करते हुए सफा व मर्वाह की सई करे, क़यामत को पेशे नज़र रखते हुए वुकुफे अरफा करे, रहमते इलाही की उम्मीद रखते हुए मुज़्दलिफा में हाज़िर हो और (जहन्नम से) आज़ादी को मद्दे नज़र रखते हुए (मिना में) हल्क़ करवाए, गुनाहों का कफ़्फ़ारा ख्याल करते हुए क़ुरबानी करे, इताअते इलाही बजा लाते हुए रम्ये जमरात करे (यानी शैतानों को कंकरियां मारे), पुल सिरात को पेशे नज़र रखते हुए तवाफे ज़ियारत करे अगर्चे यहाँ (यानी खानए काबा में) कोई तेज़ धार चीज़ नहीं, हक़ीक़ी नदामत और दिल में बार बार हाज़िर होने की तड़प लिये वापस पलटे।
*✍🏼आदाबे दिन* 41
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment