Pages

Wednesday 13 December 2017

*जुमुआ के आदाब*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     वक़्त शुरू होने से पहले जुमुआ की तैयारी शुरू कर दे, नमाज़े जुमुआ में हाज़िरी के लिये सवेरे तहारत करे कि जिस्म को धोए, कपड़ों की पाकीज़गी व सफाई का एहतिमाम करे, खुशबु वगैरा लगाए, पुर वक़ार और पुर सुकून हो कर चले छोटे छोटे क़दम रखे, कसरत से ख़ालिक़ व राज़ीक़ का शुक्र बजा लए, आजिज़ी व इन्किसारी करते हुए मस्जिद में दाखिल हो, सलाम का जवाब दे।
     मस्जिद में दाखिल हो के आगे जाने के लिये लोगों की गर्दनें न फलांगे (बल्कि जहा जगा मिले बैठ जाए), गुफ्तफु कम करे, कसरत से अल्लाह का ज़िक्र करे, इमाम के क़रीब हो कर बैठे, खतीब के हुक्म की तालीम करे, इल्म हासिल करने के लिये हाज़िर रहे, उंगलियां न चटकाए, खामोशी की आदत बनाए।
     खतीब के मिम्बर पर बैठ जाने के बाद नमाज़ वगैरा न पढ़े और खतीब के इशारा करने के बाद सलाम का जवाब न दे, गुफ्तगू बन्द कर दे, नसीहत क़बूल करने का पुख्ता इरादा करे, खतीब के सामने और उस के बयान करते वक़्त इधर उधर न देखे, जब तक खतीब मिम्बर से न उतरे और मुअज्ज़िन इक़ामत से फारिग न हो ले उस वक़्त तक नमाज़ के लिये खड़ा न हो (यानी इक़ामत से पहले खड़ा न हो).
*✍🏼आदाबे दीन* 32
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment