Pages

Sunday 18 March 2018

*वाक़ीअए में'राज से माख़ज़ मदनी फूल* #01
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
     खुदाए जुल जलाल ने अपने प्यारे महबूब ﷺ को इस क़दर कसीर मोजिज़ात अता फरमाए है कि शुमार नहीं किये जा सकते। जो मौजिज़े दीगर अम्बियाए किराम को फरदन फरदन अता हुवे वो सब बल्कि उन से भी कहीं ज़्यादा आप ﷺ की ज़ाते आली में जमा कर दिये गए।
     प्यारे आक़ा ﷺ के इन हज़ारहा मिजिज़ात में से एक मशहूर तरीन मोजिज़ा और काइनात का सबसे मुंफरीद वाक़ीआ मेराज शरीफ का है। ये एक मिजिज़ा अपने ज़िमन् में बहुत से मिजिज़ात लिये हुवे है मसलन आप ﷺ का सीना मुबारक खोल कर क़ल्बे अतहर (दिल) को बाहर निकाल लिया जाना लेकिन इसके बावजूद आप ﷺ को किसी किस्म का कोई नुक़्सान न पहुंचना बल्कि होशो हवास में रहते हुवे तमाम सूरते हाल भी मुलाहज़ा फरमाना, इसी तरह रौशनी से बी ज़्यादा तेज़ रफ़्तार बुराक़ की सुवारी करना वगैरा इसी सफरे मेराज में पेश आने वाले वाक़ीयात है और बजाते खुद भी मौजिज़े की हैसिय्यत रखते है।
     बहर हाल सफरे मेराज हुज़ूर ﷺ का वो अज़ीमुश्शान मोजिज़ा है कि तारीख में इस की मिसाल नहीं मिलती और इस से आप ﷺ की शाने अज़मत और बारगाहे रब्बुल इज़्ज़त में आपकी महबूबिय्यत आफताब से भी ज़्यादा रौशनी और वाज़ेह तर हो जाती है।

बाक़ी अगली पोस्ट में..أن شاء الله
*✍🏼फ़ैज़ाने मेराज* 49
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment