Pages

Wednesday 21 March 2018

*तज़किरतुल अम्बिया* #88
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
*हज़रत इब्राहिम व इस्माइल व इस्हाक़ عليه السلام*
     हज़रत इस्माइल और इस्हाक़ عليه السلام दोनों हज़रत इब्राहिम عليه السلام के बेटे है। हज़रत इस्हाक़ عليه السلام की वालिदा का नाम हज़रत सारा और हज़रत इस्माइल عليه السلام की वालिदा हज़रत हाजरा है।

*हज़रत इब्राहिम عليه السلام का नसब*
     आप तारख इब्ने नाखुर के फ़रज़न्द है, आप कक नाम इब्राहिम और आपका लक़ब अबुल ज़ैफान (बहुत बड़े मेहमान नवाज़) है आप का नसब...इब्राहिम इब्ने तारख इब्ने नाखुर इब्ने सारूअ इब्ने रऊ इब्ने आबर इब्ने सालेह इब्ने अरफह सज़ इब्ने साम इब्ने नूह।
     आप की पैदाइश तूफ़ान के 1709 साल बाद और ईसा عليه السلام से तक़रीबन 2300 साल पहले शहर बाबुल के क़रीब क़स्बा "कौनी" में हुई।
     तफ़सीरे ख़ज़ाइनुल इरफ़ान में है कि आपकी पैदाइश अमवाज़ के इलाके में सुस के मक़ाम पर हुई।
    *तंबीह* : आज़र इब्राहिम عليه السلام के चचा का नाम है आप के बाप का नाम तारख है। अल्लामा महमूद अहमद आलुसी फ़रमाते है: अहले सुन्नत के कसीर अहले इल्म का इसी पर एतमाद है कि बेशक आज़र इब्राहिम عليه السلام का बाप नहीं था। अहले सुन्नत के जम्मे गफिर की दलील यही है की नबीए करीम ﷺ के आबा व अजदाद में कोई भी काफ़िर नहीं था। हुज़ूर ﷺ का इर्शाद है: में हमेशा पाक पुश्तों से पाक रहमों की तरफ मुन्तकिल होता रहा।
     और यह भी वाज़ेह है कि कुफ्फार व मुशरिकीन तो पाक कभी नहीं हो सकते। अल्लाह ने फ़रमाया: बेशक मुशरिक तो नापाक लोग है।
     सुलेमान बिन सरद का क़ौल है कि जब नमरूद और सुकी क़ौम ने इब्राहिम عليه السلام को आग में डालने का इरादा किया और उन्होंने लकड़ियाँ जमा करना शुरू की तो एक बूढी औरत भी लकड़ियाँ जमा कर रही थी इब्राहिम عليه السلام ने जब सारी क़ौम को मुखालिफ पाया तो कहा: हस्बियल्लाहु व नेअमल वकील।
     जब आपको आग में डाल दिया तो अल्लाह ने आग को हुक्म दिया, ऐ आग इब्राहिम पर ठंडी और सलामती वाली हो जा आप पर आग गुलज़ार बन गई।
     इस पर आप का चचा कहने लगा कि यह आग मेरी वजह से ही इब्राहिम से दूर हुई है तो अलकः ने आग के एक चिंगारे को उसकी तरफ भेजा जो उसके क़दमों पर गिरा और उसे जला कर रख दिया।
     इस रिवायत से वाज़ेह हो रहा है कि वह आप का चचा था।
*✍🏼तज़किरतुल अम्बिया* 78
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment