Pages

Monday 19 March 2018

*ताज़ीमे तबर्रुकात*  #43
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْم
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

5) हज़रते अबू हुरैरा रदिअल्लाहो तआला अन्हो रिवायत करते हैं कि एक शख्स रसूलुल्लाह ﷺ की खिदमत में आया और अर्ज़ किया कि या रसूलुल्लाह  मैं ने अपनी बेटी का निकाह कर दिया है, मैं उसे उसके खावन्द के घर भेजना चाहता हूं, मेरे पास कोई खुश्बू नहीं, आप ﷺ कुछ इनायत फ़रमाए।
     सरकार ﷺ ने फ़रमाया: मेरे पास मौजूद नहीं मग़र कल सुबह एक चैड़े मुह वाली शीशी और किसी दरख़्त की लकड़ी मेरे पास ले आना। दूसरे रोज़ वोह शख्स शीशी और लकड़ी ले कर हाज़ीरे ख़िदमत हुवा।
   आप ﷺ ने अपने दोनों बाज़ूओं से उस मे अपना पसीनए मुबारक डालना शुरुअ किया यहां तक कि वोह भर गई फिर फ़रमाया इसे ले जा कर अपनी बेटी से कह देना की इस लकड़ी को शीशी में तर कर के मल लिया करें।
     पस जब वोह आप ﷺ के पसिनए मबारक को लगाती तो तमाम अहले मदीना को उसकी खुश्बू पहुंचती यहां तक कि उस के घर का नाम *"बैतूल मुतय्यीबीन"* (यानी खुश्बू वालों का घर) हो गया।
बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله
*✍🏼सहाबएकिराम का इश्के रसूलﷺ* पेज 71
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 9033503799
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in   
▶https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment